देहरादून: ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छोटे उद्यमियों को मजबूत बना रही उत्तराखण्ड सरकार
May be an image of 2 people and text that says "मेरे योजता मरी सহक্াহ OPEN मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो) उद्यम सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छोटे उद्यमियों को मजबूत बना रही राज्य सरकार अति सूक्ष्म उद्यमों/ व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंकों बैंकोंसे से अधिकतम 250,000 तक वित्त पोषण आवेदन प्रक्रिया न्यूनतम आयु 18 वर्ष राज्य के स्थायी /मूल निवासी संबंधित बैंक का खाता धारक मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अनुसार योजना का वर्ष सफल संचालन के बाद देय सब्िडी अनुमन्य मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तराखण्ड f UttarakhandCMoffico ukemo uk_ uk_cmo cmo @CMOfficoUttarakhand"