नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखण्ड सदन, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय से चारधाम यात्रा के सुगम संचालन हेतु जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। कहीं भी लापरवाही मिलने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की निरंतर मॉनीटरिंग हेतु एसीएस आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी गठन के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर शासन के उच्चाधिकारी एवं पुलिस के आईजी स्तर के अधिकारी निरंतर फील्ड में रहें। उन्होने कहा कि यदि श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के धामों में पहुंचते हैं तो इसके लिए अब संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। मंदिरो में सभी श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु एक समान समय मिले। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन एवं दर्शन व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए।
उत्तराखण्ड सदन, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की समीक्षा की मुख्यमंत्री धामी ने
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान आगामी मानसून सीजन को लेकर भी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाए। बरसात के दौरान चारधाम यात्रा में होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, दिलीप जावलकर, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी अमित सिन्हा, ए.पी अंशुमान और विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।