ऑपरेशन चक्र-2 : साइबर अपराधियों के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई, देश में 76 स्थानों पर छापेमारी

नयी दिल्ली,  (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराध के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद ‘ऑपरेशन चक्र-2’ के तहत देशभर में 76 ठिकानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के जरिये भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपये गबन करने के रैकेट से संबंधित है।.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘फर्जी ‘क्रिप्टो माइनिंग ऑपरेशन’ की आड़ में इस दुस्साहसिक योजना ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप भारतीयों को 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘इन मामलों में, आरोपियों ने खुद को एक ऑनलाइन प्रौद्योगिकी-संचालित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और एक बहुराष्ट्रीय निगम के वैश्विक आईटी प्रमुख के रूप में पेश किया। आरोपी…पांच राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से काम करते हुए, तकनीकी सहायता प्रतिनिधियों के रूप में विदेशी नागरिकों को व्यवस्थित तरीके से शिकार बनाते थे।’

अधिकारियों ने बताया कि यह मामला वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) की ओर से उपलब्ध कराई गयी ‘महत्वपूर्ण जानकारियों’ के आधार पर दर्ज किया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, अमेज़ॅन और माइक्रोसॉफ्ट की इस शिकायत पर दो मामले दर्ज किए गए थे कि आरोपी कॉल सेंटर चलाते थे और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कंपनियों के तकनीकी सहयोगी के रूप में पेश होते थे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सीबीआई ने नौ कॉल सेंटर की तलाशी ली।

एजेंसी ने (छापेमारी) अभियान जारी रहने के कारण दो अन्य मामलों का ब्योरा साझा नहीं किया है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने एफआईयू, एफबीआई, इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की है।

इन मामलों में अन्य सुराग हासिल करने के लिए सीबीआई अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), इंटरपोल के साइबर अपराध निदेशालय एवं आईएफसीएसीसी, ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए), सिंगापुर पुलिस और जर्मनी की बीकेए के साथ मिलकर काम कर रही है।

अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गयी है।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 32 मोबाइल फोन, 48 लैपटॉप/हार्ड डिस्क, दो सर्वर की तस्वीरें, 33 सिम कार्ड और पेन ड्राइव जब्त किये गये हैं। सीबीआई ने 15 उन ईमेल खातों को भी जब्त कर लिया है, जिनसे आरोपियों द्वारा रची गयी साजिश का पता चला।’

प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इन आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए व्यापक कार्रवाई के वास्ते पहचाने गए पीड़ितों, मुखौटा कंपनियों, दूसरों की ओर से अवैध धन हासिल करने वालों, अपराध से अर्जित कमाई और सह-अभियुक्तों एवं सहायक तत्वों के विवरण के बारे में सूचित किया जा रहा है।

‘ऑपरेशन चक्र-1’ का संचालन लगभग एक साल पहले सीबीआई द्वारा इंटरपोल, एफबीआई और कई देशों के पुलिस बलों के समन्वय से किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने विभिन्न राज्यों में पुलिस बलों के साथ 115 स्थानों पर छापे मारे थे।

LEAVE A REPLY