राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे जीत का मूलमंत्र
बिलासपुर/बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा शनिवार को लुहणू मैदान में पहुंचने के बाद वहीं पर ही कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। भव्य स्वागत अभिनंदन के बाद लुहणू मैदान में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ता गोल दायरे में खड़े होकर पंद्रह से बीस मिनट तक नड्डा का संदेश सुनेंगे। इसके बाद कुछ समय तक सर्किट हाउस में रुकने के बाद सीधे एम्स साइट जाएंगे, जहां निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ ही अब तक की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नड्डा को लाने के लिए खुद चौपर में चंडीगढ़ जाएंगे।स्वागत अभिनंदन की तैयारियों को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की अध्यक्षता में यहां भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित मीटिंग में पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, संगठन मंत्री पवन राणा, झंडूता के विधायक जेआर कटवाल के साथ ही वरिष्ठ नेता आशीष ढिल्लों, जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर के साथ ही रूपलाल ठाकुर व रोशन लाल ठाकुर भी उपस्थित रहे।मीटिंग में नड्डा के स्वागत समारोह के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को स्वागत समारोह के आयोजन के लिए निर्देश भी जारी किए गए। शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप के भी बिलासपुर पहुंचने का कार्यक्रम है और वह भी यहां पर नड्डा के अभिनंदन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे, साथ ही कार्यकर्ताओं को उचित दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। यहां बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाने और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव में शानदार जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा तय हुआ है।21 व 22 नवंबर को नड्डा बिलासपुर दौरे पर रहेंगे और इस बीच निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 21 नवंबर को सुबह पौने दस बजे नड्डा चौपर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे जहां मौजूद कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर खड़े-खड़े ही नड्डा उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उनका मार्गदर्शन भी करेंगे तथा पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत करवाने के साथ ही अपना संदेश भी देंगे, साथ ही जीत का मूलमंत्र भी कार्यकर्ताओं देंगे।जेपी नड्डा लुहणू मैदान में संबोधन के बाद सीधे सर्किट हाउास पहुंचेंगे और वहां पर कुछ देर तक रुकने के बाद मुख्यमंत्री व मंत्रियों के साथ सीधे कोठीपुरा स्थित एम्स साइट पर पहुंचेंगे। वहां पर निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ ही अब तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे, क्योंकि अगले माह से ओपीडी शुरू करने के साथ ही एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की योजना है। ऐसे में नड्डा इस बाबत भी अगली कार्ययोजना के बारे में खुलासा कर सकते हैं।एम्स का विजिट करने के बाद नड्डा मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसदों व वरिष्ठ नेताओं के साथ लेह व्यू कैफे पहुंचेंगे जहां उनके लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई है। भोजन के उपरांत जेपी नड्डा मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मंत्रणा करेंगे और इस दौरान वह प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगे तथा मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में और तेजी लाने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी करेंगे, साथ ही मिशन रिपीट को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं।ऐसे में पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने नड्डा के बिलासपुर दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं और भव्य स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। 22 नवंबर को नड्डा बारह बजे तक विजयपुर स्थित नड्डा निवास में लोगों व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उसके बाद मां नयना के दर्शन के लिए नयनादेवी जाएंगे। शाम के वक्त नयनादेवी से चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम है और रात्रि ठहराव हिमाचल भवन में होगा। 23 नवंबर को सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 व 22 नवंबर को दो दिवसीय बिलासपुर दौरे पर आएंगे। उनके भव्य स्वागत अभिनंदन की तैयारियों को लेकर बिलासपुर में जिला भाजपा की बैठक में चर्चा की गई है। नड्डा एम्स का विजिट भी करेंगे और उसके बाद लेकव्यू कैफे में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी लेंगे।