उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला तराई, खटीमा में ₹2.54 करोड़ की धनराशि से निर्माणाधीन माँ पूर्णागिरि मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रख मंदिर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा मंदिर में पानी व शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में क्षेत्रीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रत्येक प्रयास जनविश्वास और सुविधा को केंद्र में रखकर किया जा रहा है, जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर विकास और सेवा के संकल्प को हम निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।