उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती आशा उपाध्याय जी एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार एक ओर जहाँ प्रदेश के मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में लैंड जिहाद को बढ़ावा दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हैं कि वो किसी तरह निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सकें लेकिन जनता भी अब इनका असली चेहरा पहचान चुकी है, निश्चित तौर पर भाजपा इन निकाय चुनावों में बड़े बहुमत के साथ जीतने जा रही है।
इस अवसर पर माननीय लोकसभा सांसद Anil Baluni जी, कैबिनेट मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी, देवप्रयाग के विधायक Vinod Kandari जी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।