उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में ‘समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड-2024’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया है। यह सामाजिक कुप्रथाओं को समाप्त कर समाज में समानता और समरसता स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे भविष्य में समाज को निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री Dr Dhan Singh Rawat सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।