उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर श्री गंगोत्री धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह है कि जब आप माँ गंगा के पावन दर्शन के लिए इस दिव्य धाम पधारें, तो निकट स्थित भागीरथी शिला, सूरजकुंड, पांडव गुफा और गौमुख जैसे पवित्र स्थलों के भी दर्शन अवश्य करें।
ये पुण्य स्थल हमारी सनातन आस्था, परंपरा और प्रकृति की अनुपम भव्यता के साक्षी हैं। इनकी दिव्यता आपकी यात्रा को और भी पवित्र, भावपूर्ण और अविस्मरणीय बना देगी:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
