हरिद्वार में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में सम्मिलित हुए CM धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रानीपुर, हरिद्वार में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में सम्मिलित होकर मेधावी छात्रों को सम्मानित कर स्कूल में स्मार्ट क्लास से सुसज्जित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्हें विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत है। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ-साथ भारत भ्रमण योजना की शुरुआत इसी दिशा में एक ठोस कदम है।