हमारी सरकार चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है

देहरादून: हमारी सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। अब तक 11 लाख से अधिक यात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आप सभी से आग्रह है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्रा पर आने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)

May be an image of 6 people, temple and text that says "सुगम सुगम-सुरक्षित सुरक्षित चारधाम यात्रा 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 駅 csendo නയ. xOt 10時 देश देश-विदेश से आने वाले अ्द्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार 0 @PUSHKARSINGHDHAMI.UK @PUSHKARDHAMI PUSHKARSINGHDHAMI_ पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखणड"