उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कर विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन की थीम पर निर्मित किए गए डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर-2025 को भी लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। यह कदम न केवल प्रदेश के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि खेलों के क्षेत्र में अपनी पहचान को मजबूत करने की दिशा में हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साहसिक गतिविधियों की असीम संभावनाएं हैं और हमारा प्रयास है कि राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से इनको नई पहचान मिले, जिसके अंतर्गत चंपावत, टिहरी में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।