उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर, चमोली से भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के साथ ही अभूतपूर्व विकास भी कर रही है। अब जनता भी कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा पहचान चुकी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि विधानसभा और लोकसभा की भांति निकाय चुनाव में भी जनता-जनार्दन कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए विकास का कमल खिलाने जा रही है।