नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री Hardeep Singh Puri जी से मुलाकात कर उन्हें आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ONGC और IOC से राष्ट्रीय खेलों के लिए CSR स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय मंत्री जी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है साथ ही उनसे राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी CSR स्पॉन्सरशिप पर चर्चा हुई।