देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में ‘सशक्त उत्तराखण्ड@2025’ के अंतर्गत समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की GSDP को 2026 तक दोगुना करने का लक्ष्य देते हुए विभागीय अधिकारियों को अपनी गेम चेंजर योजनाओं को तेज़ी से लागू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का प्रभाव वर्ष 2026 तक प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई दे जिससे उत्तराखण्ड के विकास को भी अभूतपूर्व गति मिलेगी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आए निवेश प्रस्तावों की तेजी से ग्राउंडिंग करने के साथ ही राज्य की आर्थिकी बढ़ाने के लिए नवाचार पर विशेष ध्यान दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार का उद्देश्य उत्तराखण्ड को पर्यटन के साथ ही सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी एक मजबूत राज्य बनाना है, जिस हेतु हम आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।