देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित स्पोर्ट्स कॉलेज में निर्मित एवं निर्माणाधीन खेल अवस्थापना सुविधाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन आधुनिक सुविधाओं का निर्माण खिलाड़ियों को उच्चतम प्रशिक्षण और बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। खेलों में प्रदेश की श्रेष्ठता को बढ़ाने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से युवा खिलाड़ियों को एक मजबूत प्लेटफार्म मिलेगा, जो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की ओर अग्रसर करेगा। #38thNationalGames