उत्तराखंड: दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह उखीमठ में स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को अविलम्ब कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूलमंत्र को आत्मसात् करते हुए जनसेवा हेतु समर्पित हो कर कार्य कर रही है।