नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह “उत्तराखंड निवास” का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया।
May be an image of 1 person and text
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी शैली में निर्मित यह भवन प्रदेश की अद्वितीय कला, वास्तुकला और संस्कृति का प्रतीक है। निश्चित रूप से इस भवन के बनने से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले प्रदेशवासियों को ठहरने की उचित सुविधा मिलेगी और उन्हें घर जैसा अनुभव मिलेगा।
May be an image of 5 people and text
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए भवन में प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा, जिससे आगंतुक हमारी सांस्कृतिक धरोहर का स्वाद ले सकें साथ ही श्री अन्न, जैविक उत्पादों और उत्तराखण्ड में बने अन्य उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 09 नवंबर को प्रदेश अपने राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है, और ‘उत्तराखण्ड निवास’ का उद्घाटन इस गौरवमयी अवसर पर प्रदेश के विकास और ‘श्रेष्ठ राज्य’ के संकल्प को गति प्रदान करने का प्रतीक है।