देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार ने वाईब्रेंट योजना के अन्तर्गत भारत तिब्बत-सीमा पुलिस बल की उत्तराखण्ड राज्य में तैनात वाहिनी/फॉरमेशनों के लिए स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति हेतु ITBP एवं पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग के साथ MoU किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस निर्णय के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से लगभग 11 हजार से अधिक पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा और सालाना ₹200 करोड़ का व्यापार होगा। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भेड़, बकरी, कुक्कुट एवं मछलीपालकों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में यह पहला अवसर है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में पशुपालकों को विपणन हेतु बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी सरकार प्रदेश में पशुपालकों और किसानों की आजीविका को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।