उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के ग्राम पंचायत किनसुर बागी में आयोजित नयार उत्सव-2024 के शुभारंभ पर मोक्षदायिनी माँ गंगा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नदी में महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह किया और राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में मातृशक्ति और स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अपार प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण प्रदेश है। पर्यटन क्षेत्रों का विस्तार कर यहां की आर्थिकी को मजबूत किया जा रहा है साथ ही स्थानीय जनता को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। हमारी सरकार सांस्कृतिक धरोहरों, पर्यावरण और पारंपरिक लोक परंपराओं के संरक्षण के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नयार उत्सव-2024 के आयोजन से एक ओर जहां इस क्षेत्र को राष्ट्र पटल पर पहचान मिलेगी, वहीं क्षेत्र का पर्यटन गतिविधियों से व्यापारिक, आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से विकास होगा।