शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री धामी ने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कार्मिकों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में ₹100 करोड़ की राशि आवंटित की जाएगी साथ ही उनके पौष्टिक आहार भत्ते में ₹100 की वृद्धि की जाएगी। निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में ₹3500 की वृद्धि एवं 9,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर तैनात पुलिस और SDRF कर्मियों को प्रदान किया जा रहा उच्च तुंगता भत्ता ₹200/दिन से बढ़ाकर ₹300/दिन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार पुलिस बल को सशक्त और अत्याधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हम एक ऐसे पुलिस बल के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहे हैं जो हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हो।