उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में 5वें उत्तराखण्ड राज्य खेल-2024 का शुभारंभ करते हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से इन खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे वैश्विक स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारा लक्ष्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय जनता व युवा खिलाड़ियों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत हूँ, आप सभी का हृदय से आभार ! मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड’ के संकल्प को साकार करने में आप भी अपना योगदान दें।