कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय।

देहरादून: कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय।

May be an image of 1 person and text that says "कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय शहरी विकास विभाग के अंतर्गत गढ़ी नेगी क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा देने को मंजूरी उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएचडी करने वाले 100 मेधावी छात्रों को प्रतिमाह ₹5000 छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने को मंजूरी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए बीएड की योग्यता को खत्म करने को मंजूरी UttarakhandDIPR सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड @DIPR_UK www.uttarainformation.gov.in UttarakhandDIPR"

May be an image of 1 person and text that says "कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय ऊर्जा विभाग के अंतर्गत लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना के लिए पुनस्थपन नीति को मंजूरी कौशल विकास विभाग के अंतर्गत ₹630 करोड़ के वर्क फोर्स प्रोजेक्ट को मंजूरी पर्यटन विभाग के अंतर्गत पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गूंजी आदि क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 दिवसीय हेली दर्शन योजना 6 माह के लिए संचालित करने को मंजूरी उत्तराखण्ड सेवा क्षेत्र नीति को प्रख्यापित करने को मंजूरी, 31 दिसंबर 2030 तक लागू रहेगी नीति सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड � @DIPR_UK www.uttarainformation.gov.in UttarakhandDIPR UttarakhandDIPR"

May be an image of 1 person and text that says "कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अटल आयुष्मान योजना में डायलिसिस केंद्रों को 100 प्रतिशत चिकित्सा प्रतिपूर्ति को मंजूरी कैंसर चिकित्सालय हरवाला व मातू शिशु चिकित्सा संस्थान को पीपीपी के माध्यम से संचालित करने को मंजूरी पर्यटन विभाग के अंतर्गत राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान देहरादून एवं अल्मोड़ा के लिए नियमावली को प्रख्यापित करने को मंजूरी UttarakhandDIPR सूचना @DIPR_UK लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड www.uttarainformation.gov.in UttarakhandDIPR"

LEAVE A REPLY