मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर रेलवे स्टेशन से टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रेल सेवा के संचालन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं भी ट्रेन से टनकपुर से खटीमा तक की यात्रा की तथा ट्रेन में यात्रियों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लिया तथा सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रही हैं। पिछले 10 वर्षों में भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं तथा आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टनकपुर एक्सप्रेस के संचालन से मां पूर्णागिरी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात का एक बेहतर विकल्प मिलेगा। उन्होंने कहा कि टनकपुर एक्सप्रेस के संचालन में टनकपुर से देहरादून तक अनेक महत्वपूर्ण शहरों को सीधे जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनपद चंपावत के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमने मां पूर्णागिरी धाम में धार्मिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्णागिरी रोपवे के निर्माण हेतु ₹45 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।

LEAVE A REPLY