उत्तराखंड: हमारी सरकार द्वारा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर के श्रद्धालुगण यात्रा रूट, ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सहित यात्रा से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी ले सकते हैं, आपकी सुविधा हेतु ये नंबर आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा को सुगम, सुरक्षित व सुखद स्मृतियों से परिपूर्ण बनाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं।