आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए साथ ही आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, होटल व्यवसायियों तथा अन्य हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियां तय समय पर पूरी कर ली जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वनाग्नि रोकथाम के लिए वन विभाग के साथ मिलकर पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए साथ ही वनाग्नि की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। वनाग्नि की संभावना वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात की जाए और उनकी निरंतर मॉनिटरिंग भी की जाए।
गर्मियों में लोगों को पेयजल की दिक्कत न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जिला स्तर पर बैठक करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत भी सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।