प्रदेश के 4 गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उत्तराखंड: प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयास अब सफल होते स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। प्रदेश के 4 गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हमारी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया जाए। ग्रामीण पर्यटन से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं बल्कि गांवों की अर्थव्यवस्था भी सशक्त हो रही है:
(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
May be an image of 2 people, temple and text that says "पर्यटन क्षेत्र में प्रगति पथ पर अग्रसर उत्तराखण्ड सूपी (बागेश्वर) गुंजी (पिथौरागढ) जखोल व हर्षिल (उत्तरकाशी) को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार 0 @PUSHKARSINGHDHAMI.UK PUSHKARSINGHDHAMI_UK @PUSHKARDHAMI पुष्कर मुख्यमंत्री उत्तराखणड सिंह धामी"