मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में ली बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर आयुष एवं पर्यटन विभाग की बैठक में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को गांव, स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “योग के साथ एक पेड़” संदेश को आत्मसात करते हुए वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान भी चलाया जाए साथ ही स्थानीय युवाओं को योग प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाई जाए, जिसमें लोग योग करते हुए फोटो/वीडियो साझा कर सकें। मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर स्वास्थ्य और योग मेले आयोजित करते हुए मातृशक्ति को इससे अधिक से अधिक जोड़ने हेतु भी अधिकारियों को निर्देश दिए।