देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज शासकीय आवास पर ज्योतिर्मठ क्षेत्र से आए नन्हें टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नौनिहाल खिलाड़ियों से संवाद करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके परिश्रम एवं उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण भाव वास्तव में उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी प्यारे बच्चे आने वाले समय में न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाएंगे।