माँ गंगा की पावन भूमि मुखवा में प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का भव्य स्वागत

उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में संचालित शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु आज आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का मुखवा-हर्षिल (उत्तरकाशी) आगमन पर हार्दिक स्वागत कर मोक्षदायिनी माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत प्रधानमंत्री ने हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लिया और उत्तराखण्ड के प्रति अपने विशेष स्नेह को अभिव्यक्त किया। देवभूमि की समृद्ध संस्कृति के प्रति अपनत्व व आत्मीयता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री स्थानीय निवासियों के साथ पारंपरिक लोकनृत्य में भी सम्मिलित हुए।
साथ ही प्रधानमंत्री ने पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से आयोजित उत्तराखण्ड विंटर टूरिज्म प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विविध पर्यटन स्थलों, साहसिक खेलों, धार्मिक स्थलों, लोक संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से राज्य में विंटर टूरिज्म को एक नई पहचान मिलेगी और यह क्षेत्र राज्य की आर्थिक उन्नति, सांस्कृतिक संरक्षण और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।