देहरादून: हमारी सरकार चारों धामों में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने, शीतकालीन यात्रा को सुविधापूर्ण बनाने और पौराणिक स्थलों के विकास के लिए प्रयासरत है। इसके अंतर्गत यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को प्रभावी बनाने और यात्रा प्राधिकरण के स्वरूप को अंतिम रूप देने पर ध्यान दिया जा रहा है।
चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों और अन्य हितधारकों से सुझाव लेकर यात्रा की प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के कदम उठाए जा रहे हैं।
राज्य में बेहतर खेल सुविधाओं का विकास करते हुए खिलाड़ियों को नए अवसर प्रदान करने के लिए हमारी सरकार खेल नीति के तहत लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत खेल अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के साथ ही खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण एवं संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं: (मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)