दून विश्वविद्यालय में आयोजित कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में सम्मिलित हुए CM धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दून विश्वविद्यालय में आयोजित कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रदेश के युवाओं को कौशल संपन्न बनाने हेतु जनरेशन इंडिया और उत्तराखण्ड सरकार के मध्य एमओयू भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के कॉन्क्लेव हमारे युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किये गये हैं। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 30 नई नीतियां बनाई हैं जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बनकर उभरा है एवं राज्य में एक साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी के मार्गदर्शन और सहयोग से हमारी सरकार भी राज्य में युवा शक्ति को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में हम राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने के साथ-साथ कौशल विकास और रोजगार सृजन में भी अभूतपूर्व कार्य करेंगे।