देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान राज्य में आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए “त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम” का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम पर प्रदेश के सभी विभाग तेजी से कार्य करेंगे। पहले स्तम्भ के अंतर्गत समुदाय सशक्तिकरण, दूसरे स्तम्भ के अंतर्गत नवाचार एवं तकनीकी एवं तीसरे स्तम्भ के अंतर्गत वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के अंतर्गत प्रदेश का समग्र विकास किया जाएगा।