बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया मुख्यमंत्री ने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज न्यायिक परिसर, देहरादून में बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के निर्माण से बार एसोसिएशन के सदस्यों को कार्य करने के लिए एक समर्पित स्थान प्राप्त होगा। उन्होंने कहा भवन में विभिन्न सुविधाएं जैसे कि व्यक्तिगत चैम्बर्स, बैठक कक्ष, और कानूनी अनुसंधान के लिए संसाधन शामिल किए जाएंगे, जो वकीलों के कामकाज को और अधिक सुविधाजनक व प्रभावी बनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों को सशक्त करने का कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ₹8 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि व्यय की है।