देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय, देहरादून से अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता को वर्चुअली संबोधित किया। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा भी की।
चारधाम के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए हमारी सरकार द्वारा कठोर प्रावधान किए गए हैं। राज्य में संचालित चारधाम यात्रा भी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इसके माध्यम से स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि हो रही है और राज्य के धार्मिक पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है।
हाउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ी है। हमारी सरकार द्वारा महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है।