देहरादून, (भाषा) उत्तराखंड के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बंद बीमा पॉलिसी की रकम वापस दिलाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के सरगना को मंगलवार को गिरफ्तार करने का दावा किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
एक प्रेस विज्ञप्ति में एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल के हवाले से बताया गया कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत निवासी 28 वर्षीय गौरव अग्रवाल को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नोएडा से ही वह अपराध को अंजाम देता था।.
अग्रवाल ने बताया कि नोएडा के बेहरामपुर इलाके में स्थित फ्लैट से एक मोबाइल फोन, बैंक की चेकबुक, एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड और विभिन्न बैंकों के तीन डेबिट कार्ड बरामद किये गये हैं
देहरादून के रहने वाले उमेश जोशी द्वारा साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई गयी एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।
जोशी ने शिकायत में कहा था कि कुछ वित्तीय कारणों से वह अपनी बीमा पॉलिसी जारी नहीं रख पाये। इस बीच एक व्यक्ति ने स्वंय को बीमलोकपाल अधिकारी बताते हुए उनकी जमा रकम वापस कराने की बात कही और इसके लिए औपचारिकताओं के नाम पर उनसे विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी से करीब तीस लाख रुपये जमा करवा लिये।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी एचडीएफसी, भारती एक्सा, आदित्य बिड़ला जैसी नामी बीमा कंपनियों की बंद पड़ी पॉलिसी का पता लगाकर उनके धारकों से बीमा लोकपाल का अधिकारी बनकर संपर्क करता था और उन्हें रकम वापस दिलाने का लालच देकर ठगी को अंजाम देता था।