देवी दुर्गा से प्रार्थना करूंगा कि बंगाल में जल्द ही भ्रष्टाचार, अत्याचार खत्म हो : अमित शाह

कोलकाता, (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर सोमवार को कहा कि वह देवी (दुर्गा) से प्रार्थना करेंगे कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और अत्याचार जल्द खत्म हो।.

शाह ने राजनीतिक विषयों में नहीं पड़ने पर जोर देते हुए, राज्य में राजनीतिक परिवर्तन होने तक अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।.

उन्होंने उत्तर कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर पर दुर्गा पूजा उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘मैं यहां राजनीति पर चर्चा करने नहीं आया हूं, लेकिन बंगाल आता रहूंगा और राज्य के (राजनीतिक) परिदृश्य में बदलाव होने तक अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।’

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं राज्य में यथाशीघ्र भ्रष्टाचार, अपराध और अत्याचार खत्म होने की प्रार्थना करूंगा।’’

शाह ने पंडाल के डिजाइन के लिए पूजा आयोजकों की सराहना की, जो अयोध्या के भव्य राम मंदिर की अनुकृति है।

उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर का जनवरी (2024) में उद्घाटन किया जाना है। कोलकाता के लोग इस दुर्गा पूजा पंडाल के जरिये मंदिर के उद्घाटन का जश्न पहले ही मना चुके हैं। मैं इस उल्लेखनीय प्रयास के लिए आप सभी को बधाई देता हूं।’’

LEAVE A REPLY