फल-पौधों, फसलों व बगीचों को जंगली जानवरों से बचाने हेतु घेरबाड़ पर सब्सिडी

देहरादून: फल-पौधों, फसलों व बगीचों को जंगली जानवरों से बचाने हेतु घेरबाड़ की कुल लागत का 50% या अधिकतम ₹1 लाख/हेक्टेयर तक की सब्सिडी।
May be an image of 1 person and text that says "富日村 फल-पौधों, पौधों, फसलोंव फल- बगीचों को जंगली जानवरों से बचाने हेतु घेरबाड़ की कुल लागत का 50% या अधिकतम ₹1 हेक्टेयर तक की सस्सिडी पात्रता उद्यान विभाग उद्यानों में घेरबाड योजना उद्यान कार्ड धारक कृषक आवेदन दस्तावेजों के साथ संबंधित उद्यान सचल दल (उ.स.द.) केंद्र में प्रार्थना पत्रदें चयन कृषक को स्वीकृति पत्र व फोन के माध्यम से सूचना दी जाती है विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में घेरबाड़ कार्य होता कार्यहोताहै है स्थलीय निरीक्षण के बाद सस्िडी सीधे कृषक के बैंक खाते में जाती है WI सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराण्ड!। ® @DIPR_UK www.uttarainformation.gov.in f UttarakhandDIPR UttarakhandDIPR"