उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार स्थित मालन नदी पर लगभग ₹62 करोड़ की लागत से पुनर्निर्मित सेतु के लोकार्पण एवं विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में नवीनतम तकनीकी विधियों का उपयोग कर इस पुल को न्यूनतम लागत में तैयार किया गया है, जिससे न केवल समय की बचत हुई है बल्कि गुणवत्ता भी सुनिश्चित हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं निश्चित रूप से कोटद्वार क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगी। हमारी सरकार “घोषणा नहीं, धरातल पर काम में विश्वास” के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और मालन नदी पर बना यह सेतु इसी संकल्प का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रदेश को सुविकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के साथ ही हम सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रहे हैं, ताकि प्रत्येक क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।