देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा के दौरान कुशल यातायात प्रबंधन के संबंध में उच्चाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थलों की लगातार रियल-टाइम मॉनिटरिंग करने एवं यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सहायता हेतु जगह-जगह हेल्पडेस्क स्थापित की जाए साथ ही यात्रा के प्रारंभिक चरण में पुलिस बल की संख्या को बढ़ाया जाए। धामों के दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी और यात्रा मार्गों से जुड़े सभी हितधारकों के साथ निरंतर समन्वय बनाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा पर आने वाली बसों में दो ड्राइवरों की उपलब्धता सदैव बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों पर आने वाले बाजार क्षेत्रों में पुरुष एवं महिला यात्रियों के लिए पृथक मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था करने और कुशल यात्रा प्रबंधन के लिए स्थानीय लोगों की खाली जमीन को अस्थाई पार्किंग में उपयोग करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है इसलिए सभी से अपील है कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही चारधाम यात्रा हेतु पधारें।