प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप-2025’ के समापन समारोह में शामिल होकर बड़ी संख्या में उपस्थित युवाशक्ति को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ कबड्डी खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया और ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखण्ड’ का संदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड ‘देवभूमि’ के साथ-साथ ‘खेलभूमि’ के रूप में भी अपनी नई पहचान बना रहा है। हाल ही में प्रदेश में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के साथ, सरकार खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है।