उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चौखुटिया, अल्मोड़ा में आयोजित चैत्रा अष्टमी मेला-2025 में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामगंगा नदी के तट पर विराजमान माँ अगनेरी धाम में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे परंपरागत मेले उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं। यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, परंपरा और लोकजीवन का जीवंत प्रमाण हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास में भेदभाव नहीं करते और आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आधार बनाकर माणा–मलारी से लेकर आदि कैलाश तक उत्तराखंड के कोने–कोने में समावेशी और संतुलित विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। जिस प्रकार केदारखंड में धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्रों का चहुंमुखी विकास हो रहा है, उसी प्रकार अब मानसखंड के प्राचीन मंदिरों और तीर्थ स्थलों को भी नए आयाम दिए जा रहे हैं।