देहरादून: प्रदेश की समस्त मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। लखपति दीदी योजना, घस्यारी कल्याण योजना और मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना जैसी पहल ने प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया है।
आज हमारी मातृशक्ति न केवल अपने परिवार बल्कि समाज और प्रदेश की आर्थिक उन्नति में भी अहम योगदान दे रही है। उनके द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के लिए “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड के तहत व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
आइए, इस महिला दिवस पर हम सभी मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के संकल्प को और दृढ़ करें।
(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
