मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को जूनियर स्तर की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
May be an image of 10 people and crowd
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश 28 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। यह आयोजन उत्तराखण्ड के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को खेलभूमि बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर विकसित करने के साथ ही खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को हर स्तर पर समर्थन मिले जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।