पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो रिलीज किया मुख्यमंत्री ने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंप कार्यालय पर पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो रिलीज किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक फिल्म के माध्यम से हम जौनसार-बावर की लोक संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और पारंपरिक जीवनशैली को दुनिया के सामने लाने में सफल होंगे।
May be an image of 11 people and text
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म हमारी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण कदम है। फिल्म में जौनसार-बावर के लोगों द्वारा शानदार अभिनय किया गया है और इसकी शूटिंग हमारे राज्य के रमणीय स्थलों पर की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि यह फिल्म संस्कृति प्रेमियों के दिलों में विशेष स्थान बनाएगी।
फिल्म निर्माण में शामिल टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं !