प्रधानमंत्री द्वारा किए गए स्वास्थ्य सेवाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में वर्चुअली सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रधानमंत्री द्वारा लगभग ₹13 हजार करोड़ की लागत से किए गए स्वास्थ्य सेवाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में AIIMS, ऋषिकेश से वर्चुअली सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को हेली और ड्रोन सेवाओं जैसी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी, माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  J.P.Nadda जी और नागर विमानन मंत्री  Ram Mohan Naidu Kinjarapu जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव का प्रतीक है, जो प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से ये हेली सेवाएं प्रदेश के सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में त्वरित व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में वरदान सिद्ध होंगी। ड्रोन सेवाओं के माध्यम से आवश्यक रक्त, जीवनरक्षक दवाइयों और अन्य चिकित्सा सामग्री की तुरंत आपूर्ति हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।