देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में आयोजित गोर्खा दशैं-दीपावली सांस्कृतिक महोत्सव में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित जनों से मिले स्नेह, प्रेम व आशीर्वाद के लिए सभी का सहृदय आभार एवं अभिनंदन!
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोर्खा दशैं-दीपावली सांस्कृतिक महोत्सव न केवल एक भव्य उत्सव है, बल्कि यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार संस्कृति और लोककला के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्पित है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी हमारी धरोहर को गर्व के साथ आगे बढ़ा सकें।