‘World Standards Day’ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ‘World Standards Day’ पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों से मिले प्रेम व स्नेह से मन प्रफुल्लित हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानक केवल तकनीकी दिशा-निर्देश नहीं, बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास का आधार भी हैं। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए 22,000 से अधिक मानक आज उद्योगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की गुणवत्ता और सेवाओं को भी नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं, जिससे सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँच पा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारतीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर विशिष्ट पहचान मिल रही है। हमारी सरकार प्रदेश के उत्पादों को निरंतर गुणवत्तापरक बना रही है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश में निर्मित उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है और यह उत्पाद “हाउस ऑफ हिमालयाज” के माध्यम से घर-घर तक पहुंच रहे हैं।