उत्तराखण्ड के युवा भविष्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ बनेंगे: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेतालघाट, नैनीताल में शहीद खेमचंद्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित किया और अमर शहीद खेमचंद्र जी के माता-पिता को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के समग्र विकास के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उच्च शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और सुदृढ़ बनाने के लिए महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाया जा रहा है साथ ही शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों को भी तेजी से भरा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर मिल रहे हैं और स्टार्टअप नीति के अंतर्गत छात्र कौशल संपन्न होकर रोजगार देने वाले भी बन रहे हैं इसके लिए सरकार उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड के युवा भविष्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ बनेंगे। साथ में माननीय सांसद Ajay Bhatt जी भी उपस्थित रहें।