केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय स्वागत योग्य है: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 25 जून, 1975 को तत्कालीन सरकार द्वारा भारतीय संविधान का अपमान करते हुए देश पर आपातकाल थोपने का अत्यंत निंदनीय कृत्य किया गया था। सत्ता के घमंड में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा संविधान की हत्या का दुस्साहस लोकतंत्र पर काले धब्बे के रूप में याद किया जाएगा।

May be an image of text that says "पविशयीम.री..33004/99 REGD. D.L-33004/99 भारत का राजपत्र मकशाजयর The & of India CG-DI-E-12072024-255362 असाधारणा ENTRAORDINARY 1-194 PART I-Section प्राबिकारसे प्रकाशित PUBLISHED BY AUTHORITY नईदिक्नी, शुकवार, जुलाइ 12, 2024/आषाद 21, 1946 12, अधिवूचना दिल्ली, जुलाई, 2024 17015/53/2024-आईप-.-छव्ि, 25 1975 नस्पश्रात उस समय सरकार दुरपयोग अत्याबार आपानकाल अस्निए नरकार सनी গ্रব্धাসনি भविष्य किमी संविधान चोपणा पर ज्यादतिया और आपातकाल जन लोकनंत "सविधान नन्ता दिवस" MINISTRY OF किवा औीर प्रनिवद किা 살 पार्थसारथी, संबुक्त सनिव following excesses: Delhi, 17015/53/2024-IS-I.- Whereas, abuse atrocities: proclamation resilient people of India have abiding faith 4182 G1/2024 made 25th India 1975 the Constitution of India power of India's"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय स्वागत योग्य है। यह निर्णय आपातकाल के उस काले दौर में देश के लोकतंत्र की रक्षा करने हेतु अनेक यातनाएं सहकर भी तानाशाही का प्रतिकार करने वाले समस्त आंदोलनकारियों के महान योगदान का स्मरण कराएगा। मुख्यमंत्री ने इस एतिहासिक निर्णय हेतु केंद्र सरकार का हार्दिक आभार प्रकट किया है।